एलियम सीपा औषधि का उपयोग सर्दी जुकाम में किया जाता है। यह दवा वायरल इन्फेक्शन से होने वाली सर्दी जुकाम को पूर्णतया ठीक करता है।
लक्षण:- नाक और आंखों से पानी का टपकना, लगातार छींक आना, नाक में खुजली होना, आंखों का लाल हो जाना और सर में दर्द बना रहना यह सारे सिम्टम्स जुकाम के होते हैं।
सहायक उपचार:- नींबू, शहतूत, प्याज, पुदीना, चना, गुड़, राई, अदरक आदि के सेवन करने से जुकाम के लिए लाभदायक होता है। आप घर पर काढ़ा भी बनाकर पी सकते हैं जो जुकाम को पूर्णतया ठीक करने का काम करेगा।
होम्योपैथिक औषधि:- यदि ऐसे सिम्टम्स किसी मरीज में पाए जाते हैं तो उसे एलियम सीपा औषधि देने की जरूरत होती है वह निश्चित तौर पर ही ठीक हो जाएगा।
खुराक:- एलियम सीपा औषधि को दिन में तीन बार पानी में मिलाकर दे।
Comments
Post a Comment