एलियम सीपा औषधि का उपयोग सर्दी जुकाम में किया जाता है। यह दवा वायरल इन्फेक्शन से होने वाली सर्दी जुकाम को पूर्णतया ठीक करता है। लक्षण:- नाक और आंखों से पानी का टपकना, लगातार छींक आना, नाक में खुजली होना, आंखों का लाल हो जाना और सर में दर्द बना रहना यह सारे सिम्टम्स जुकाम के होते हैं। सहायक उपचार:- नींबू, शहतूत, प्याज, पुदीना, चना, गुड़, राई, अदरक आदि के सेवन करने से जुकाम के लिए लाभदायक होता है। आप घर पर काढ़ा भी बनाकर पी सकते हैं जो जुकाम को पूर्णतया ठीक करने का काम करेगा। होम्योपैथिक औषधि:- यदि ऐसे सिम्टम्स किसी मरीज में पाए जाते हैं तो उसे एलियम सीपा औषधि देने की जरूरत होती है वह निश्चित तौर पर ही ठीक हो जाएगा। खुराक:- एलियम सीपा औषधि को दिन में तीन बार पानी में मिलाकर दे।
अगर आप अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित रहते/रहती है,तो ये वेबसाइट आपके के लिए काफी महत्वपूर्ण है, आप इस वेबसाइट में अपने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते/सकती है और अगर आप हमारे लेखन से अपडेट रहना चाहते/चाहती है तो आप अपने ईमेल के माध्यम से इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अर्थात सदस्यता जरूर ले।