Skip to main content

FACEMASK से होने वाले कुछ भयानक दुष्परिणाम... / Terrible side effects from face masks.

*मास्क का उपयोग सीमित समय के लिए किया जाना चाहिए।*
*यदि आप इसे लंबे समय तक पहनते हैं:तो*
 
*1. रक्त में ऑक्सीजन कम हो जाती है।*

 *2. मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।*

 *3. आप कमजोर महसूस करने लगते हैं।*

 *4. अक्सिजन की कमी के कारण मृत्यु तक हो सकता है।*

 *सलाह*

 *A= जब आप अकेले हों तो इसे बंद कर दें।*
 *B= इसे घर पर इस्तेमाल न करें।*
*C= केवल इसका उपयोग भीड़ वाली जगह पर करें*
*और जब एक या अधिक व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क में हो।*
*जब आप किसी के संपर्क में ना हो तभी मस्क को हटा कर अच्छी तरह से (ओक्सीजन ) सांस ले*

  *सुरक्षित रहें!!!*


 *दवाएं जो आइसोलेशन अस्पतालों में दी जाती हैं!*

  *1. विटामिन सी -1000*
  *2. विटामिन ई (ई)*
  *3. विटामिन=D (6 से 10) बजे तक, 15-20 मिनट धूप में बैठे।*
  *4. एक बार अंडा खाना चाहिए।*
  *5. हम आराम करना हैं / कम से कम 7-8 घंटे सोते हैं!*
  *6. हम रोजाना 1.5 लीटर से 2.लीटर पानी पीते रहना हैं!*
  *7. सभी भोजन गर्म होना चाहिए (ठंडा नहीं) होना चाहिए।*
  *और यह सब हमें अस्पताल में प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए करते हैं।*

  *ध्यान दें कि कोरोना वायरस का पीएच 5.5 से 8.5 तक भिन्न होता है!*
 
*इसलिए, वायरस को खत्म करने के लिए हमें बस इतना करना है कि वायरस की अम्लता के स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य पदार्थों का सेवन करें।*
  *जैसे कि :*
  *हरा नींबू - 9.9 पीएच*
  *पीला नींबू - 8.2 पीएच*
  *एवोकैडो - 15.6 पीएच*
  *लहसुन - 13.2 पीएच*
  *आम - 8.7 पीएच*
  *कीनू - 8.5 पीएच*
  *अनानास - 12.7 पीएच*
  *वॉटरक्रेस - 22.7 पीएच*
   *संतरे - 9.2 पीएच*

  *कैसे पता चलेगा कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं?*

  *1. गला सूखने लगता*
  *2. सूखा गला*
  *3. सूखी खांसी*
  *4. उच्च तापमान (बुखार)*
  *5. सांस की तकलीफ*
  *6. गंध की कमी…(गंध पता न चले)।*

  *वायरस को खत्म करने के लिए*
 *गर्म पानी के साथ नींबू रस  फेफड़ों तक पहुंचने से पहले वायरस को खत्म कर देता है ...*
  *इस जानकारी को खुद तक न रखें।  इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों को प्रदान करें।*

  *मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।*

____________________________________
Translate in English


* Masks should be used for a limited time. *

 * If you wear it for a long time: *

 * 1.  Oxygen decreases in blood. *


 *2.  There is a deficiency of oxygen in the brain. *


 * 3.  You start feeling weak. *


 * 4.  Lack of oxygen can lead to death. *


 *advice*


 * A = Turn it off when you are alone. *

 * B = Do not use it at home. *

 * C = Use it only in crowded place *

 * And when in close contact with one or more persons. *

 * Remove the masque and breathe properly (oxygen) when you are not in contact with anyone *


 * Stay Safe !!! *


 * Medications that are given in isolation hospitals! *


 * 1.  Vitamin C-1000 *

 *2.  Vitamin E (E) *

 * 3.  Vitamin = D (6 to 10) hours, sitting in the sun for 15-20 minutes. *

 * 4.  Should eat egg once. *

 * 5.  We want to rest / sleep at least 7-8 hours! *

 * 6.  We continue to drink 1.5 liters to 2. liters of water daily! *

 * 7.  All food must be hot (not cold). *

 * And we do all this to strengthen the immune system in the hospital. *


 * Note that the pH of the corona virus varies from 5.5 to 8.5! *



 * Therefore, all we need to do to eliminate the virus is to consume alkaline foods in excess of the level of acidity of the virus. *

 * Such as: *

 * Green Lemon - 9.9 Ph *

 * Yellow Lemon - 8.2 pH *

 * Avocado - 15.6 ph *

 * Garlic - 13.2 pH *

 * Mango - 8.7 pH *

 * Tangerine - 8.5 pH *

 * Pineapple - 12.7 ph *

 * Watercress - 22.7 ph *

 * Orange - 9.2 pH *


 * How to know if you are infected with Corona virus? *


 * 1.  Throat dry up *

 *2.  Dry Throat *

 * 3.  Dry cough *

 * 4.  High Temperature (fever) *

 * 5.  shortness of breath*

 * 6.  Lack of smell… (smell not known). *


 * To eliminate virus *

 * Lemon juice with warm water kills the virus before reaching the lungs ... *

 * Do not keep this information to yourself.  Provide this to all your family and friends. *


 * I wish you good health and long life. *


Ashwani Kumar

Comments

Popular posts from this blog

कब्ज (Constipation) के घरेलू उपचार।

आज के समय में ज्यादातर लोग कब्ज से परेशान है। लोगो के खान पान की वजह से कब्ज जैसे बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ता है। समय पर भोजन ना कर पाना और बाहर की तली भूनी चीज़ों को चटकारे के साथ खाना ये सब हमारे पेट में कब्ज जैसी बीमारी बनाने का सबसे बड़ा जिम्मेदार माना जाता है। यदि हम अपने खानपान को नियमित टाइम से खाना शुरु कर दें, तो हमारा पेट कब्जमुक्त हो सकता है। और बाहर की तली भुनी चीजों पर निर्भरता हम कम कर दें तो निश्चित ही पेट संबंधित जितने भी विकार हैं, वह सब ठीक हो सकते हैं।           फिर हाल अगर आप कब्ज से परेशान है तो अभी आप इन   घरेलू उपचार से अपने आप को कब्ज मुक्त कर सकते हैं।                                                                    सेब :- सुबह नाश्ते में एक सेब और शाम के भोजन में एक सेब नियमित रूप से खाने से कब्ज तथा ...

होम्योपैथी (HOMEOPATHY)

HOMEOPATHY:-  शब्द दो ग्रीक शब्द होम्योज (HOMOIOS) याने सदृश (SIMILAR) और पैथोज (PATHOS) अर्थात दुख: भोग या रोग (SUFFERING) शब्दों से बना है। दोनों शब्दों का अर्थ हुआ सदृश रोग चिकित्सा। सदृश रोग चिकित्सा का सरल अर्थ है। जो रोग जिस औषध के सेवन से उत्पन्न हुआ, उसी रोग के लक्षणों में वही औषधि दो। उदाहरण के लिए, आप कच्चे प्याज को कांटे। थोड़ी देर प्याज काटने पर नाक और आंखों से पानी गिरने लगेगा। जुकाम जैसी स्थिति होगी इसी जुकाम में प्याज से बनी औषधि एलियम सीपा  देनी पड़ती है। ऐसा दूसरा उदाहरण आप मिर्च खाइए अधिक मिर्च खाने से पेट में जलन होगी जब किसी रोगी के पेट में जलन हो तो मिर्च से बनी औषधि कैप्सिकम दो जलन मिट जाएगी। अतः होम्योपैथी में औषधि प्रयोग के लिए रोगी में जैसे रोग लक्षण देखो वैसे ही लक्षणों वाली औषधि रोगी को दे दो रोग दूर हो जाएगा। यह सिद्धांत " सम: सम शमयति" ( SIMILIA SIMILIBUS CURANTUR) कहलाता है।                 औषधि प्रयोग:-  होम्योपैथी में औषधि प्रयोग का नियम उपरोक्त वर्णित है। कैसा भी रोग ...

ARGENTUM NITRICUM (अर्जेंटम नाइट्रिकम) औषधि का उपयोग।

डॉक्टर एलेन का कहना है, जब कोई कमजोर, छिड़ देह, मांस छिड़ युक्त(दुबला), धासे हुए गाल, धसी आंखो वाला और बूढ़ों जैसे शरीर वाला रोगी दिखाई दे तो उस समय अर्जेंटम नाइट्रिकम का स्मरण करना चाहिए अर्थात उस रोगी को होम्योपैथिक औषधि  अर्जेंटम नाइट्रिकम  की आवश्यकता होती है।    लक्षण:- नमक और मिठाइयों के लिए इच्छा, गर्मी में खड़ा नहीं हो सकता, ऊंचाई से नीचे की ओर नहीं देख सकता। सिर चकराना:-  यह सिर चकराने पर मेरे अनुभव की सफल औषध है। सिर दर्द के साथ सिर में चक्कर आना, किसी ऊंचे मकान की ओर देखते ही सिर में चक्कर आना। सिर में चक्कर आने के साथ कान में भो-भो की आवाज और सुस्ती, कमजोरी हाथ पैर कांपना आदि लक्षण भी रहते हैं। रोगी के सिर चकराने का नाम लेते हैं सर्वप्रथम इस औषधि को देना चाहिए। दस्त:- टट्टी करते समय पर पर्र-पर्र की आवाज होती है, बहुत वायु निकलती है, वायु के वेग से मल बिखर जाता है। उपचार:- ऐसे रोगी को अर्जेंटम नाइट्रिकम 3 time सुबह, दोपहर, शाम को देना चाहिए।