वैज्ञानिकों ने corona virus के उन 3 स्टेप के बारे में बताया है कि, शरीर को ये वायरस कैसे प्रभावित करता है? 1:- यह संक्रमण बॉडी में, ऑक्सीजन की मात्रा को कम कर देता है :- वैज्ञानिकों ने बताया है कि यह वायरस जब भी किसी व्यक्ति को अपना शिकार बनता है तो यह उसके शरीर में होने वाले ऑक्सीजन सप्लाई को रोक देता है, जैसे की उसके फेफड़ों में बलगम कि मात्रा को बड़ा देता है जिससे फेफड़ों में उपस्थित ऑक्सीजन छिद्र बंद हो जाते है और हमारे बॉडी की कोशिकाओं तक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से व्यक्ति को सास लेनेेेेे में दिक्कत होती हैं, और सांस फूलने लगती है, जिसकी वजह से वह जल्दी जल्दी सास लेना शुरू कर देता है, और कुछ ही दिनों बाद घुटन की वजह से उसकी मृत्यु हो जाती है। 2:- खून के थक्के जमने लगते हैं :- अमेरिका के माउंट सिनाई हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट ने पाया कि किडनी में खून के थक्के जम रहे हैं और डायलसिस की प्रक्रिया बाधित हो रही है। मैकेनिकल वेंटिलेटर पर COVID-19 रोगियों की निगरानी करने वाले पल्मोनोलॉजिस्ट (श्वास-रोग विशेषज्ञ) न...
अगर आप अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित रहते/रहती है,तो ये वेबसाइट आपके के लिए काफी महत्वपूर्ण है, आप इस वेबसाइट में अपने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते/सकती है और अगर आप हमारे लेखन से अपडेट रहना चाहते/चाहती है तो आप अपने ईमेल के माध्यम से इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अर्थात सदस्यता जरूर ले।